रायपुर । नगर निगम प्रशासन के द्वारा जोन के माध्यम से गौधन ( मवेशियों ) के नीलामी के लिए टेंडर निकाला गया था । भाजपा पार्षद दल ने उसी समय आपत्ति दर्ज कराते हुए नीलामी पर रोक की माँग निगम आयुक्त से की थी लेकिन आज पुनः समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि नीलामी को स्थगित कर आगे पुनः नीलामी की जाएगी । इस पर भाजपा पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व में नगर निगम के आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंप कर माँग की कि भाजपा पार्षद दल का स्पष्ट मानना है कि भविष्य में भी गौधन पशुओं की नीलामी नही होनी चाहिए ।
read more: CG BIG NEWS : राजीव युवा मितान सम्मेलन; दो हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
नगर निगम आयुक्त की अनुपस्थिति में भाजपा पार्षद दल ने निगम सचिव विनोद पाण्डे से चर्चा कर उन्हें ज्ञापन सौंपा । भाजपा पार्षद दल ने नगर निगम के महापौर पर आरोप लगाया है कि पहले वे गोलबाजार बेच रहे थे फिर बगीचों की जमीन को बेचे अब वे मवेशियों को भी बेचने के लिए निगम प्रशासन पर दबाव बना कर टेण्डर निकलवा कर नीलामी के लिए बोली लगवा रहें हैं यह निन्दनीय है । शहर के जिन भी स्थानों से मवेशियों को पकड़ कर गौठान में रखा गया है निगम प्रशासन ऐसे पशुओं का भरण पोषण कर लालन पालन करें ना कि उनकी नीलामी कर बूचड़खाने भेजने का षडयंत्र करे । एक तरफ कांग्रेस के मुख्य मन्त्री गौठान को छत्तीसगढ़ के रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत करते हैं और दूसरी ओर नगर निगम के गौठानो के पशुओं को चारा देने से बचने के लिए नीलामी करना चाहते हैं जिसका भाजपा पार्षद दल विरोध करती है ।
ये हुए शामिल
प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे , प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे जोन 3 के अध्यक्ष प्रमोद साहू , दीपक जायसवाल , रोहित साहू , भोला साहू , रजयन्त ध्रुव , तिलक पटेल , अमर बंसल , रवि ध्रुव , सरिता वर्मा , सुशीला धीवर शामिल थे ।