Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के बीच टूर्नामेंट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) घर लौट गए हैं. इंडिया को अपने दूसरे मुकाबले में कल सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल से भिड़ेगी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे.
इन्हें भी पढ़ें : Asia Cup 2023:एशिया कप आज से: भारत-पाकिस्तान के 3 मैच, 100 खिलाड़ियों का मुकाबला, फ्री में देख सकते हैं हर एक मैच, नहीं खर्च होगा एक भी पैसा
Asia Cup 2023 हालांकि बुमराह जल्द ही टीम के साथ फिर जुड़ जाएंगे. वो नेपाल के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे. मगर उसके बाद सुपर-4 के लिए भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे. बताया गया है कि बुमराह व्यक्तिगत कारणों से घर लौट रहे हैं.
Asia Cup 2023 चोट के बाद हुई थी वापसी
चोट के बाद बुमराह ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है. बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी हुई. इसके बाद उन्हें सीधे आयरलैंड दौरे के लिए टी20 टीम का कप्तान बनाया था. फिर बुमराह को एशिया कप के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया.