PUBLISHED BY NEERAJ GUPTA
मनोज यादव / CG NEWS : छत्तीसगढ़ की कोरबा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो नकली सोना बेचने कोरबा आया हुआ था। एक सराफा व्यवसाई को जब नकली सोना बेचने की कोशिश की जा रही थी तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी । सिविल लाइन पुलिस ने जब सोने की जांच कराई तो वह नकली निकला। गिरोह में शामिल 3 में से दो तो फरार हो गए लेकिन एक व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आ गया है । सिविल लाइन पुलिस पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है साथ ही फरार युवकों की तलाश की जा रही है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सीविल लाईन थानांतर्गत निहारिका में संचालित एक सराफा दुकान में नकली सोना खपाने पहुंचे तीन में से एक व्यक्ति पुलिस की पकड़ में आ गया है जबकि दो लोग भागने में कामयाब हो गए जिनकी तलाश जारी है। पुलिस की पकड़ में आए व्यक्ति का नाम देवी दयाल यादव है,जो ग्राम झगरहा स्थित किराए के मकान में रहता है। वह अपने दो साथियों मिथलेश राॅय और मनोज पासवान के साथ नकली सोना को खपाने पहुंचा था। जांच के दौरान सोना के नकली पाए जाने के बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने देवीदयाल को हिरासत में ले लिया जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मौके से भागने वाले दो आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी ने बताया,कि वह एसईसीएल के एक निजी कंपनी में पेट्रोलिंग का काम करता है और अपने दो साथियों के कहने पर बाइक पर सोना बेचने आया था।
पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि आरोपी इससे पहले क्षेत्र के एक और सराफा दुकान में सोने को बेचने पहुंचे थे लेकिन वहां वे सफल नहीं हो सकी जिसके बाद उन्होंने दूसरे दुकान का रुख किया। दुकनदार ने बताया,कि तीनों के हाव-भाव से उसे शक हुआ जिसके बाद उसने सोने की जांच की तब वह नकली निकला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
गौर तलब है कि कोरबा में भी त्योहारों का सीजन आने पर नक्काल सक्रिय हो जाते हैं। नकली सोने की कितनी खपत होती है इसका अंदाजा तो नहीं लगाया जा सकता लेकिन नकली चांदी के सिक्कों का यहां खूब कारोबार चलता है। माता लक्ष्मी और गणेश भगवान के चित्र से सजे सिक्के पूजन के लिए दीपावली के समय खूब खरीदे जाते है। सर्राफा कारोबार से जुड़े सूत्रों का दावा है कि कोरबा में भी कई क्विंटल नकली सिक्के खपा दिए जाते हैं। यह नकली सिक्के कोरबा में बनते नहीं बल्कि बाहर से लाकर लोग उसे दुकानदारों को मामूली दाम पर बेंच दिया करते हैं। जो धर्म प्राण लोग इन सिक्कों को खरीदते हैं वे इसे बेचकर पाप का भागी नहीं बनना चाहते इसी भावना का लाभ उठाते हुए नकली सिक्के खूब खपाए जाते हैं फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान कुछ अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।