मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (MCB)। CG NEWS : जिले के खड़गवां विकासखंड में हाथी ने एक महिला को कुचलकर मार डाला। घटना ग्राम पंचायत जरौंधा के भुजवल डांड में हुई। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। मामला खड़गवां थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात एक हाथी गांव में घुस गया था। महिला उस वक्त घर से बाहर ही थी। हाथी को देखकर वो भागने लगी, लेकिन बच नहीं सकी। हाथी ने उसे दौड़ाकर सूंड में लपेटा और जमीन पर पटककर कुचल दिया। हाथी के हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला का शव घर के पास ही खेत में मिला है। रविवार सुबह लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। गांववालों से पूछताछ की गई है। वहीं वन विभाग ने मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी है। वन विभाग ने गांववालों को अकेले जंगल में जाने से मना किया है। साथ ही हाथियों के नजदीक जाने या फोटो-वीडियो बनाने की कोशिश नहीं करने की भी चेतावनी दी है।
बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल से हाथियों का दल कोरिया जिले में आया हुआ है। इनमें से 11 हाथियों का दल बैकुंठपुर वन परिक्षेत्र के सलबा कांदाबाड़ी और 5 हाथियों का दल खड़गवां वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। हाथियों के चलते गांववाले दहशत में हैं। 5 हाथियों के दल से ही एक हाथी भटककर ग्राम पंचायत जरौंधा के भुजवल डांड पहुंचा था।
वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि एक दिन पहले 11 हाथियों का दल बैकुंठपुर के सलबा स्टेट हाईवे को पार कर सलबा कांदाबाड़ी में चला गया है। हाथियों ने सैकड़ों किसानों की खेत में लगी धान की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया है।