रायगढ़ : CG NEWS : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनटीपीसी क्षेत्र अंतर्गत जल संसाधन विभाग के नहर में एक युवक की लाश मिली है, शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल के पास से उसकी साइकिल मिली है जो एक बच्चे के जरिए परिजनों तक पहुंची। इस मामले को लेकर आसपास के लोगों ने मुख्य सड़क पर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक का शव बरामद कर लिया है। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : 11वीं के छात्र की तालाब में डूबने से मौत, कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को किया निलंबित
CG NEWS जानकारी के मुताबिक, दर्री पुलिस थाना क्षेत्र के सामने श्याम नगर में रहने वाला 35 वर्षीय बहाउल अहमद रुई व्यवसाय से जुड़ा था। वह अपने कुछ साथियों के साथ साइकिल से फेरी लगाने के लिए आसपास में निकला था और उसके बाद घर नहीं लौटा। तलाश करने के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजन चिंतित हुए। इस दौरान एनटीपीसी गेट नंबर 3 के पास नहर में उसका शव मिलने की जानकारी हुई, जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान यहां पर मामले को लेकर नारेबाजी भी की गई। मृतक के भाई ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर उसकी साइकिल मिली जिसे एक बालक ले आया था।
CG NEWS बताया गया कि मृतक को तैरना बिल्कुल नहीं आता था, ऐसे में वह नहर आखिर क्यों जाता जहां पर उसका शव मिला है। उसके साथ फेरी लगाने वाले लोगों से कोई खास जानकारी नहीं मिली है। युवक की मौत से उसके परिवार के सामने कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं, फिलहाल पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर आगे जांच कर रही है।