बिलासपुर : CG Trains Canceled : रेल प्रशासन विकास कार्य का हवाला देकर हर सप्ताह दर्जनों ट्रेनें रद्द कर रही है। ऐसे में फेस्टिव सीजन होने के चलते बचे खुचे ट्रेनों में पैर रखने तक को जगह नही है। कई यात्री तो स्लीपर से लेकर जनरल कोच तक जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर है।
इन्हें भी पढ़ें : CG TRAIN CANCELLED: यात्रीगण कृपया ध्यान दे: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 16 मेमू पैसेंजर ट्रेने रद्द, देखें लिस्ट
एक तो त्योहारी सीजन उसपर रेलवे के द्वारा हर सप्ताह जरूरी कामकाज व मेंटेनेंस के नाम पर ट्रेनों को बंद कर दिया जाना। यात्री सुविधाओं के मामले में रेलवे के यह दोनों बातें किसी को पच नही रही है। इसका उदाहरण रविवार को रायगढ़ से गोंदिया के बीच चलने वाली जनशताब्दी, कोरबा रायपुर हसदेव एक्सप्रेस, अहमदाबाद व भगत की कोठी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में में देखने को मिल रहा है। जोनल मुख्यालय स्टेशन पर इन चारो ट्रेनों के आगमन का समय काफी मिलता जुलता है। लेकिन एक ट्रेन निकलने के बाद दूसरी ट्रेन में भी भीड़ के चलते लोगों को बैठने के लिए सीट नहीं मिल रही है। भीड़ की मारामारी का आलम कुछ ऐसा है कि इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग तुरंत पूरी हो जा रही है।
CG Trains Canceled ऑनलाइन रिजर्वेशन भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके चलते महिलाओं बच्चों और खासकर बुजुर्गों को यात्रा करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।हमारे कैमरे में कैद इस तस्वीर को आप खुद देख सकते है कि किस तरह ट्रेन आते ही यात्री बड़ी संख्या में स्लीपर से लेकर जनरल कोचों पर चढ़ने के लिए टूट पड़ते है।वहीं ट्रेन के अंदर तो पांव तक रखने की जगह नजर नही आ रही है।इसके चलते महिलाओं से लेकर बच्चे व बुजुर्ग तक या तो खड़े होकर यात्रा कर रहे है या फिर अपने खुद के साधन में या फिर शौचालय के पास बैठे हैं यात्रा कर रहे है।
CG Trains Canceled गौर करने वाली बात यह है कि एक तो लंबे समय से बिगड़ी ट्रेनों की चाल सुधर नहीं पाई है।उसपर ट्रेनों के रद्द का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। उसपर रेलवे है जो बचे खुचे शेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने का ढकोसला कर रहा है,,वही इसकी सच्चाई तो कुछ और ही बयां कर रही है।रद्द ट्रेनों के अलावा जो ट्रेन चल रही है उनमें क्षमता से अधिक भीड़ नजर आ रही है।जिस पर मजबूरी वश लोग जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं।जिस तरह का आलम नजर आ रहा है उससे निश्चित ही कोई बड़े हादसे की भी सम्भावना बनी हुई है।