PUBLISHED BY NEERAJ GUPTA
कोंडागांव। CG VIDEO : विद्यार्थियों को ज्ञान बांटने वाले शिक्षक ही जब नशे की हालत में स्कूल पहुंचने लगे तो शिक्षा व्यवस्था को समझने के लिए कुछ करने की जरूरत ही नहीं है। ऐसा ही एक मामला जिले के माकड़ी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला मिरमिडा से सामने आया है। जो सोशल मीडिया में जमकर वायरस भी हो रहा है। वायरल वीडियो में विद्यालय के कमरे में कुछ बच्चियां बेंच पर बैठी हुई नजर आ रही है।
तो वहीं शिक्षक अत्यधिक नशे में होने के कारण चलने व बोलने मे भी असमर्थ है वह कभी बेशुद होकर क्लासरूम के पीछे लगे मेज पर लेट जाता है तो कभी लड़खड़ाते हुए चलने का प्रयास करता हुआ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में कोई अन्य नहीं बल्कि स्कूल का प्रधान पाठक रूपधर है जो नशापान कर के स्कूल पहुंचे है। शिक्षा के मंदिर में गुरु की यह करतूत शर्मनाक है, बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि इससे पूर्व में भी मामले का वीडियो वायरल होने पर शिक्षा के आला अधिकारीयों को भेज दिया था।
देखें वीडियो