रायपुर : RAIPUR NEWS : प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रफुल पटेल और राष्ट्रीय सचिव एवम पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के दिशा निर्देश पर प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया है.
कार्यकारिणी की घोषणा से पहले एक विस्तारित बैठक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विधानसभा चुनाव के आगामी कार्ययोजना के सबसे चर्चा की, इसके बाद कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहाँ की प्रदेश में हर दिन घोटालों की लिस्ट जनता को देखने को मिलती है रेतकोल, धान, खदान घोटालों से छत्तीसगढ़ की जनता काफ़ी त्रस्त हैं. शराब अवैध और खुले आम बिकने से लगातार अपराध बढ़ रहे है. महिलाए लड़कियाँ और बच्चिया प्रदेश में कितनी सुरक्षित है यह सबके सामने है. भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गोठान में भी 1300 करोड़ से अधिक घोटाले हुए हैं गोबर ख़रीदी से कांग्रेसी फल फूल रहे हैं.
कार्यकारिणी की नियुक्ति इस प्रकार हैं प्रदेश उपाध्यक्ष-चंद्रमोहन तिवारी, डॉक्टर अभिषेक चंदेल अरुण साहू, रामेश्वर केवट प्रदेश प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी बृजनारायण साहू, प्रदेश प्रवक्ता धीरु द्विवेदी महामंत्री -अजय पाणिकर झग्गर साहू राजेश महोरे अभिषेक निषाद सचिव सोनू गोस्वामी, गुलाब सिंह कँवर, विवेक जोशी, सहसचिव रवि यादव, सीमा दास, हेमंत साहू, निर्मल शर्मा, प्रचार प्रसार मंत्री गौरीशंकर धीवर, मनीष गुप्ता, पुष्पा साहू, कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष गट्टानी, प्रदेश संगठन मंत्री मनीष भारद्वाज, महासचिव अर्जुन टंडन, कृत ठक्कर, सोशल मीडिया प्रभारी माणिक बेनर्जी हीना ठाकुर, ज़िला अध्यक्ष जांजगीर चाँपा शिव किशोर, प्रधान ज़िला अध्यक्ष कोरबा कमलेश मिरीज़िला, अध्यक्ष कांकेर जालंधर जूरी, मनेंद्र गढ़ पूनम यादव, रायपुर शहर अध्यक्ष बनाया गया.