BIG BREAKING : पाकिस्तान में बड़ा हादसा हो गया है, जहाँ नौसेना का एक हैलिकॉप्टर क्रैश होने से उसमे सवार सभी अधिकारियों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नौसेना का यह हैलिकॉप्टर सोमवार 4 सितंबर को अपनी नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इस दौरान उड़ान भरने के बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के तटीय शहर ग्वादर में हुई।
इन्हें भी पढ़ें : Air hostess Murder : रायपुर की रहने वाली एयर होस्टेस की गला काटकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार
BIG BREAKING कैसे हुई दुर्घटना?
नौसेना के प्रवक्ता ने कहा, ‘संभावित तकनीकी खराबी के कारण उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के चलते पाकिस्तानी नौसेना के दो अधिकारियों और एक जवान की जान चली गई।’
प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने लोगों की मौत पर जताया दुख
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही कार्यवाहक पीएम ने शोक संतप्त लोगों के लिए प्रार्थना की है। पीपीपी के ‘X’ पर पोस्ट किए गए एक बयान में, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।