रायगढ़। CG NEWS : जिले के जूटमिल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गड़उमरिया निवासी महिला अपने पड़ोस की करीब आधा दर्जन महिलाओं के साथ रविवार को खेत में काम करने गई थी। जहां से वापस लौटते समय आकाशीय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। वहीं घटना में दो अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-CG NEWS : आफत की बारिश: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोगो की दर्दनाक मौत
मिली जानकारी अनुसार मृतिका के परिजनों ने बताया कि सविता यादव अपनी पड़ोसी रमला खड़िया, वीणा खड़िया ,जानकी खड़िया और अन्य महिलाओं के साथ खेत में काम करने के लिए गई थी। जहां दोपहर करीब ढाई बजे बारिश शुरू हो गई, तब सभी महिलाएं वापस गांव लौट रही थी। इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आकर सविता यादव की मौत हो गई। वहीं उसके साथ खड़ी रमला खड़िया और वीणा खड़िया गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना को देखकर जानकी खड़िया ने सविता यादव के घर वालों को जानकारी दी। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने मृतिका और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पुलिस ने सविता यादव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने उपरांत शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घटना में घायल रमला और वीणा खड़िया का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।