जांजगीर। CG NEWS : गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों की शिक्षा में नवाचार और तकनीक को शामिल करते हुए अपने प्रयास से विद्यालय में नामांकन, सामुदायिक सहभागिता, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व शिक्षा के स्तर में सुधार करने वाले जांजगीर-चांपा जिले के नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी आज 5 सितंबर शिक्षक दिवस को राजभवन रायपुर में महामहिम राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के हाथों पुरस्कृत होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे सहित विभागीय अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें वर्ष 2019 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के हाथों नई दिल्ली में राष्ट्रीय नवाचार पुरस्कार दिया जा चुका है। अपने वेतन के पैसे से इनके द्वारा सरकारी स्कूल को तकनीकी संसाधनों से युक्त कर डिजिटल स्कूल बनाया गया है जिसमें बच्चे न केवल पढ़ाई करते है बल्कि समुदाय के लोगों को साथ लेकर समय-समय पर शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार व जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाता है। शिक्षक राजेश सूर्यवंशी एनसीईआरटी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला, आईसीटी के राष्ट्रीय स्तर के कार्यशाला (दिल्ली), राष्ट्रीय स्तर के शिक्षक कार्यशाला इंदौर, सीसीआरटी राष्ट्रीय कार्यशाला हैदराबाद जैसे जगहों से प्रशिक्षित है। जिले व ब्लाक में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में मास्टर ट्रेनर के रूप में भी अपनी सेवाएं देते है। ब्लाक स्तर पर कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम, मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम आदि में ब्लाक नोडल के रूप में काम करते हुए योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में स्कूलों व शिक्षकों की मदद कर रहे है।
समुदाय को स्कूल से जोड़कर बनाया उत्कृष्ट शैक्षिक माहौल
राजेश कुमार सूर्यवंशी ने स्कूल को बेहतर बनाने के लिए समुदाय को साथ लेकर काम करना शुरू किया जिससे विद्यालय के हर गतिविधि में उनका मार्गदर्शन व सहयोग मिलना शुरू हुआ। बच्चों का ड्राप आउट की समस्या, बालिकाओं का बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने की समस्या, स्वच्छता की समस्या, मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता की समस्या, स्कूल में बागवानी व वृक्षारोपण के सुरक्षा जैसे समस्याओं को उन्हांेने समुदाय के साथ मिलकर हल किया है। इस कार्य में उनके प्रधान पाठक व स्टाफ का विशेष सहयोग रहा है। वर्ष 2009-10 में शिक्षक के मार्गदर्शन में तैयार विज्ञान के माडल का चयन इंस्पायर अवार्ड में राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान भवन दिल्ली के लिए हो चुका है जहां इनके विद्यार्थी को इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जिला व राज्य स्तर के सभी प्रतियोगिता में ये अपने स्कूली बच्चों को सहभागिता कराते है। वही स्कूल के बेहतर कार्यों का सार्वजनिक आयोजनों कृषि मेला, राज्योत्सव, सूर्यांश मेला आदि में प्रदर्शनी लगाकर बच्चों, शिक्षकों व पालकों को स्कूली शिक्षा में योगदान के लिए प्रेरित किया जाता है।
राज्य भर के नवाचारी शिक्षकों को मंच देने शुरू किया शैक्षिक मासिक पत्रिका…
नवाचारी शिक्षक राजेश कुमार सूर्यवंशी ने राज्य भर के नवाचारी शिक्षकों के गतिविधियों को एक मंच पर लाने की मुहिम चला रहे है, ताकि उनके कामों से राज्य भर के शिक्षक प्रेरित हो सके और शैक्षणिक माहौल बेहतर हो सके, इसके लिए स्वयं के व्यय पर शैक्षणिक मासिक पत्रिका निकालना शुरू किया है। जिले के नवाचारी शिक्षकों का एक टीम तैयार कर जून 2023 से यह कार्य शुरू किया गया है। शिक्षक राजेश सूर्यवंशी बताते है कि जिले व राज्य भर के नवाचारी शिक्षकों से संपर्क कर उनके नवाचार को एक लेख के रूप में मंगाया जाता है और प्रकाशित किया जाता है। इस कार्य के लिए जिले के कलेक्टर व शिक्षा विभाग के अधिकारियों का मार्गदर्शन उन्हें मिल रहा है। इस कार्य के लिए उन्होंने गर्मी के छुट्टी के दौरान ग्राफिक्स डिजाईनिंग का कोर्स भी किया है। प्रत्येक माह के 1 तारीख को यह मासिक पत्रिका राज्य भर के शिक्षकों तक सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचायी जाती है साथ ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी जैसे जिला स्तर के अधिकारियों को यह किताब भेंटकर उनका मार्गदर्शन लिया जाता है।