गरियाबंद – जेल में बंद क़ैदी की तबियत ख़राब होने से रायपुर में इलाज के दौरान मौत आदिवासियों ने किया तिरंगा चौक में चक्काजाम सोमवार शाम चार बाजे सर्व आदिवासी समाज के लोगो के द्वारक गरियाबंद नगर के तिरंगा चौक में आदिवासी युवक की मौत हो गई है घटना को ले कर आदिवासी समाज द्वारा एक घंटे से ऊपर गरियाबंद तिरंगा चौक में चक्काजाम किया गया घटना के विषय में मिलीजानकारी के अनुसार गरियाबंद परिक्षेत्र अन्तर्गत झीतरी डूमर ग्रामव निवासी भोजराम धुर्व पिता चामृव ध्रुव के द्वारा वन क्षेत्र में आतिक्रमण किया गया था जिसे ले कार वन विभाग के द्वारा कार्यवाई कर आरोपी भोजराम धुर्व को गरियाबंद जेल दाखिल किया गया था उसी दौरान 28 अगस्त मंगलवार को जेल दाखिल किए और उसके दो दिनों के बाद उसकी तबियत ख़राब हो गई जिसे इलाज के लिए रायपुर ले जाना पड़ा और इलाज के दौरान आज चार सितम्बर को उसकी मौत हो गई इस घटना को ले कर समाज और मृतक के परिजनों के द्वारा जेल कर्मचारियों के ऊपर आरोपी के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया , इस घटना को ले कर समाज के लोगो के द्वारा तिरंगा चौक में चक्काजाम करते हुए मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये और एक व्यक्ति को नौकरी देने की माँग की गई है घटना को ले कर पूर्व से ही पुलिस विभाग तिरंगा चौक में तैनात थी