रायपुर। RAIPUR CRIME : रायपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार व्यक्तियों के पास से 80 लाख नगदी बरामद की है। बताया जा रहा है कि गंज थाना क्षेत्र में कार सवार तीन लोगों के पास से 68,44,000 और मौदहापारा थाना क्षेत्र में एक्टिवा सवार के पास से 11,59,850 रुपए पुलिस ने बरामद किए है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME NEWS : कैरेक्टर पर शक के चलते पति ने पीट-पीटकर कर की पत्नी की हत्या, घर के बाड़ी में गाड़ दी लाश
बता दें गंज थाना के दवारा तेलघानी नाका पास एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और पुलिस की टीम को चेकिंग के दौरान वाहन के बैग नगदी रकम और नोट गिनने की मशीन मिली। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अनुप माखीजा, मनोज मंत्री तथा रितेश नागदिया बताया।
RAIPUR CRIME पुलिस की टीम द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया। पुलिस ने बैग से नगदी रकम 68,44,000 को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना गंज में जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।
गिरफ्तार आरोपी में-
- अनुप माखीजा पिता स्व. अर्जुन दास माखीजा उम्र 35 साल निवासी कृष्णापुरी एफ रोड देवपुरी थाना टिकरापारा रायपुर।
- मनोज मंत्री पिता इंदरचंद मंत्री उम्र 51 साल निवसी सोलस हाईट्स फ्लैट नं. बी 502 अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
- रितेश नागदिया पिता विजय भाई नागदिया उम्र 36 साल निवासी कंचन बाग गुजराती सोसायटी थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव।
RAIPUR CRIME वहीँ दूसरे मामले में थाना मौदहापारा एमजी रोड स्थित अशोका होटल के सामने चेकिंग के दौरान एक्टिवा की डिक्की में रखे थैले में नगदी रकम मिली। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नरेश तलरेजा, निवासी अमलीडीह होना बताया। पुलिस ने नगदी रकम 11,59,850 रूपये को धारा 102 जाफौ के तहत थाना मौदहापारा में जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।
वहीँ, थाना मौदहापारा एमजी रोड स्थित अशोका होटल के सामने चेकिंग के दौरान एक्टिवा सवार को रोककर वाहन की डिक्की व थैले को चेक किया गया। इस दौरान थैले में नगदी रकम मिली। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नरेश तलरेजा, निवासी अमलीडीह होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज नहीं दिखाया गया।
पुलिस ने नगदी रकम 11,59,850 रूपये को धारा 102 जाफौ के तहत थाना मौदहापारा में जब्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।