रायपुर। RAIPUR NEWS : हाल ही में हुए राजीव युवा मितान कार्यक्रम से एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। सम्मलेन के बाद कार्यकर्ताओं को बांटे जानें वाले हजारों फ़ूड पैकेट्स को खुले में फेक दिया गया। आँकड़ों के अनुसार 25 लाख से ज्यादा का खाना, कचरे के ढेर में फेक दिया गया। खुले में पड़े इन फ़ूड पैकेट्स को खाने की वजह से 20 मवेशियों की मौत हो गई।
RAIPUR NEWS : ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने किया मुआवज़े का एलान
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नवा रायपुर मेला स्थल में धरना प्रदर्शन किया जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मवेशियों की मौत पर उनके मालिकों को प्रति गाय 37 हज़ार और बछड़ों पर 20 हज़ार का मुआवज़ा देने का एलान किया हैं।
कैसे हुई गायों की मौत ?
सम्मलेन में आए लोगों के लिए खाना बनाने का जिम्मा दिल्ली की एक्सिस इवेंट कंपनी को दिया गया था। कंपनी ने बचे हुए हजारों फ़ूड पैकेट को खुले में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि, खाना बहुत समय पहले ही पैक कर दिया गया था, जिसके चलते खाना खराब हो गया। ये ख़राब खाना खाने से 20 मवेशियों की मौत हो गई। अब ये मामला सियासी तुल पकड़ता नजर आ रहा है। जिस पर पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कॉंग्रेस पर आरोप लगाया हैं।
गौ माता का श्राप लगेगा : अजय चंद्राकर
पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का कहना है कि, खुले में पड़े खाने के पैकेट्स का खाना खाने से 20 गायों की मौत हो गई। राजीव युवा मितान क्लब को एक अरब तीस करोड़ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि , कांग्रेसियों को गौ माता का श्राप लगेगा।
RAIPUR NEWS : जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी : कवासी लखमा
वहीं दूसरी ओर इस मामले में मंत्री कवासी लखमा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे तो इस बात की जानकारी मीडिया से मिली है।
क्या सही क्या गलत उसका पता लगाएंगे, जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।
RAIPUR NEWS : सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली कि , सम्मलेन में आए लोगों के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली की एक्सिस इवेंट कंपनी को दी गई थी और बताया जा रहा है कंपनी द्वारा लोगों को जो खाना मिला था उसमे से कुछ पैकेट्स में फफूंद भी लग गई थी।