नागेश तिवारी/पांडुका : CG NEWS : गरियाबंद जिले के ग्राम पोंड में छ.ग. शासन द्वारा संचालित मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा पशुओ के उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के शुभारम्भ वन सभापति रजनी सतीश चौरे, सरपंच दयाबती दीवान, व उपसरपंच बुलाकी साहू के द्वारा किया गया।
पशु उपचार 35, दवाई वितरण 12, डिवमिंग 25, डिटीकिंग 44, बढ़ियाकरन 02,एवं गर्भपारिषण 1, पशुओ का किया गया। गांव के आये पशु पालको को विभागीय योजनाओं की जानकारी दिया गया।
शिविर में मोबाईल चिकित्सा इकाई से मनीष देवांगन, पेरावेट से हरिकिशन साहू, पाइलेट विभाग से पी आर ठाकुर सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी पोंड, पशु परिचालक गेंद लाल ठाकुर एवं पशुपालक भावसिंग साहू, नारद साहू, लक्ष्मण साहू, सुरेश सिन्हा, बिशहत साहू, प्यारे साहू, कुलेश्वर साहू आदि लोग उपस्थिति थे।