रायपुर। RAIPUR NEWS : आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा आज दिनांक 05.09.23 को सिविल लाईन स्थित सी-4 भवन रायपुर में जिले के समस्त थानों के डॉयल 112 में कार्यरत् पुलिसकर्मियों एवं चालकों की बैठक ली गई।
ALSO READ : CG ACCIDENT NEWS : तेज रफ्तार टाटा एस की टक्कर से स्कूटी सवार युवती की मौत, वजह अंधा मोड़ !
संदिग्ध व्यक्तियों के जांच के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉयल 112 में कार्यरत समस्त पुलिसकर्मियों एवं चालको को अपने निर्धारित क्षेत्रों में सघन पेट्रोलिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वस्तुओं की जांच करने के साथ ही रात्रि गश्त को भी मुस्तैदी पूर्वक करने निर्देशित किया गया।
इसके साथ ही डायल 112 में प्राप्त होने वाले इवेंट/शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने, रिस्पॉन्स टाईम कम करने, क्विक रिस्पॉन्स करने एवं बेहतर कार्यवाही करने संबंधी महत्वपूर्ण व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल पीताम्बर पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक अटल नगर नवा रायपुर जितेन्द्र चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना कल्पना वर्मा उपस्थित रहें।