सोमवार चार सितंबर को आदिवासी युवक की मौत कों लेकर सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मंगलवार को पुनः उग्र आंदोलन को लेकर रणनीति बना रही है ज्ञात हो को सोमवार को एक आदिवासी युवक की मौत इलाज के दौरान रायपुर में हो गई थी उक्त युवक गरियाबंद जेल में वन विभाग कि किसी कार्यवाही के तहत जेल में बंद था उसकी मौत को ले कर सोमवार को शाम चार बजे से देर रात तक नगर तिरंगा चौक में आंदोलन कर चक्काजाम और घेराव किया गया था उनकी माँग का किसी प्रकार का हल ना निकलने के चलते आज मंगलवार को पुनः सर्व आदिवासी समाज द्वारा उग्र आंदोलन करते हुए आज गरियाबंद ज़िले के अनेकों गांव के आदिवासियो को इकट्ठा कर आंदोलन करने की रूप रेखा बनाई गई है , वही इस आंदोलन के अंदेशा को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तैय्यारी में लगे हुए है साथ ही वन विभाग को पूरी तरह से बेरिकेट्स से बाहरी व्यक्तियों प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंध किया गया है