राजनांदगांव : CG CRIME : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर संदिग्धों की जांच की जा रही, इस दौरान थाना कोतवाली और सोमानी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों से लगभग 15 लाख रुपए बरामद किया गया है।फ़िलहाल पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Crime News : ठग गिरोह का पर्दाफाश : रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी, 1 आरोपी गिरफ्तार, 3 की तलाश जारी…
CG CRIME पुलिस द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही है। इसके लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक जगहों पर पुलिस की टीम संदेह पर नजर रखे हुए है। इस दौरान राजनांदगांव कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदीप चक्रवर्ती नामक व्यक्ति से 8 लाख 30 हजार रूपये बरामद किया है। वहीं जिले के सोमानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलेश पटेल नामक व्यक्ति से 6 लाख 30 बरामद हुआ है। दोनों ही व्यक्तियों के द्वारा इन रूपयों के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के चलते पुलिस ने रुपए जब्त किए हैं।
CG CRIME नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि, विधानसभा चुनाव के मद्देनगर पुलिस के द्वारा सतत कार्रवाई करते हुए संदेहियों की जांच की जा रही है। जिसके तहत पुलिस को दोनों ही व्यक्तियों से 14 लाख 60 हजार रूपये बरामद हुआ है। पुलिस अब इन रूपयों के संबंध में संदेहियों से पूछताछ कर रही है।