गरियाबंद। CG NEWS : जिले की शिक्षिका “लताबेला मोंगरे” को राज्यपाल द्वारा शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया। अनुशासन प्रिय कर्त्तव्यनिष्ठ, ईमानदार, विनम्र स्वभाव, सरल व्यक्तित्व, मिलनसार, शिक्षण कार्य में नवाचार का प्रयोग कर बच्चों एवं ग्रामीणों के साथ पारिवारीक माहौल तैयार कर शिक्षा को सरल और ग्राह्य बनाने की कला जैसे रचनात्मक गतिविधियों के फलस्वरूप उन्हें सम्मानित किया गया। जिसके लिए कई लोगों ने बधाईयां प्रेषित किया है। जिसमें शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्रों के लोग शामिल हैं जिसमें साहित्यकार नूतन लाल साहू जिला लोक कलाकार प्रमुख गौकरण मानिकपुरी, सेवक ठाकुर, गंगा बाई, मानिकपुरी यशोमति, सेन खेम बाई निषाद, चैतू तारक, यश कुमार साहू, डोमन साहू, चुम्मन सिन्हा, यशोमति सेन, तुलेश्वर घृतलह,रे पवन कुमार घृतलहरे, बुधारु यादव, रमेश कुमार, बंसोड पूना बाई बंसोड आदि है।
स्कूल के प्रति समर्पण- स्कूल को अपना घर मानकर बच्चों को प्रत्येक गुणो में विकसित कर कठिन से कठिन प्रश्नो का हल कर पुष्प के रूप में बच्चों के मन में अर्पित करना। शिक्षारूपी वृक्ष को त्याग तपस्या से हरा भरा करते हुए प्रत्येक छात्र के शैक्षणिक विकास को खेल-खेल में शिक्षा प्रदान किये। स्वास्थ्य शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता व लोक संस्कृति कला में नवाचार के माध्यम से स्मार्ट क्लास निर्माण कर पालक बालक सम्मेलन, महिला समूह में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित कर सहायक शिक्षक सामाग्री के साथ माध्यम से गायन वादन माध्यम से सरल गतिविधि द्वारा खेल खेल में शिक्षा जैसे अनेक रचनात्मक कार्यों के फलस्वरूप उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है।