बलौदाबाजार : CG NEWS : कलेक्टर चंदन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी को लेकर नोडल अधिकारियों की बैठक सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए जिले में सुव्यवस्थित निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सौंपे गए दायित्वों एवं कार्यों की पूरी जानकारी रखने के साथ ही शुरू से ही कार्य की बारीकियों के प्रति गंभीर एवं सतर्क रहने कहा।
कलेक्टर ने मतदान ड्यूटी से मुक्त करने के सम्बंध में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केवल ऐसे आवेदनों पर ही विचार करें जो वास्तव में ड्यूटी से मुक्त रखने योग्य है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विभिन्न चरणों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होगा। प्रशिक्षण केंद्रों में आवश्यक संसाधनों के साथ जरूरी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध होनी चाहिए।प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन के वैधानिक दायित्व का निर्वहन, नामनिर्देशन, मतदान सामग्री प्रभारी, मतदान सामग्री वितरण, मतदान सामग्री वापसी, मतदाता सूची की चिन्हित प्रति तैयार करना, पोस्टल बैलेट पेपर एवं सर्विस वोटर्स हेतु ईटीपीबी तथा निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र का संपूर्ण व्यवस्था, रूट चार्ट, जोन सेक्टर का निर्धारण एवं मानचित्र निर्माण, अभ्यर्थियों को सूची उपलब्ध कराना, मतदान दल एवं मतगणना दल का गठन,एमसीएमसी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण,मतगणना पश्चात ईवीएम मशीनों की सीलिंग, यतायात व्यवस्था,चिकित्सा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक सह प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन दुबे सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।