बिलासपुर। CG NEWS : देश में जहां एक और आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं आजादी के 76 वर्ष बीतने के बाद भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं। बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्टर को समस्याओं का पुलिंदा सौंपकर निराकरण की मांग की।
जिले के मस्तूरी ब्लॉक के कई ग्राम पंचायत में आज तक पहुंच मार्ग या सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम रिस्दा, चिस्दा, पचपेढी ,लोहर्सी से सैकड़ो की संख्या में बिलासपुर जिला मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने कलेक्ट्रेट के सामने जमकर नारेबाजी की। आजाद युवा संगठन के बैनर तले महिलाओं ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को मांग पत्र देकर समस्याओं के निराकरण की गुहार लगाई। संगठन के प्रमुख इशहाक कुरैशी ने बताया कि कुछ ग्राम पंचायत में सड़क के नाम पर सिर्फ गड्ढे और कीचड़ नजर आते हैं। ऐसे स्थान पर मरीज को खटिया में लादकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने कई ग्राम पंचायत में पेय जल की उचित सुविधा नहीं होने की बात भी कहीं। इसके लिए कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत पेय जल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीण जन वापस लौट गए। अब देखने वाली बात यह होगी कि मिला हुआ आश्वासन कब तक जमीनी स्तर पर मूर्त रूप ले पाता है।