ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : Cricket Match Fixing: एशिया कप के बीच श्रीलंका टीम के पूर्व खिलाड़ी सचित्रा सेनानायके को मैच फिक्सिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. श्रीलंका के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले सेनानायके पर साल 2020 में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के दौरान मैच करने की कोशिश करने का आरोप लगा था.
इन्हें भी पढ़ें : World Cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, केएल राहुल की हुई वापसी, संजू को नहीं मिली जगह
Cricket Match Fixing सचित्रा सेनानायके को खेल मंत्रालय की विशेष जांच ईकाई के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किया गया. सेनानायके पर आरोप है कि उन्होंने टेलीफोन के जरिए 2 खिलाड़ियों से मैच फिक्स करने के लिए संपर्क किया था. पिछले महीने इस मामले में कोलंबो की मुख्य मजिस्ट्रेट अदालत में सुनवाई शुरू होने के साथ सेनानायके पर देश छोड़ने से प्रतिबंध लगा दिया गया था.
Cricket Match Fixing आरोपों को सचित्रा सेनानायके ने पूरी तरह से गलत बताया है. सेनानायके ने साल 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के लिए 49 वनडे मैचों में 35.35 के औसत से 53 विकेट हासिल किए. वहीं सेनानायके ने 24 टी20 मैचों में खेलते हुए 25 विकेट लिए. श्रीलंका ने जब साल 2014 में भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में जीत हासिल की थी तो उस टीम का हिस्सा सेनानायके भी थे.