धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस बार भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाएगा। ऐसे में सात सितंबर को गुरुवार के दिन भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाए जाने की तैयारी जोरों-शोरों पर चल रही है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच बांके बिहारी मंदिर में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर मंदिर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है।
read more : Dharmendra ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, कही यह बात
एडवाइजरी के अनुसार मंदिर प्रशासन ने बच्चों, दिव्यांग, वृद्ध और मरीजों से मंदिर ना आने की अपील की है। मंदिर प्रशासन ने भारी भीड़ के दौरान चोरी जैसी घटना पर रोक लगाने के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि श्रद्धालु जेबकतरों और चेनस्नेचर और मोबाइल चोरों से सावधान रहे और अपने साथ किसी प्रकार का बैग या कीमती सामान ना लाएं. इसके साथ ही मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से मंदिर में निर्धारित प्रवेश और निकास मार्ग का ही इस्तेमाल करने की अपील की है।
मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालु मंदिर में जूता, चप्पल पहनकर ना आएं. अपने जूते और चप्पल को निर्धारित स्थल पर ही उतार कर आएं. मंदिर प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार श्रद्धालु प्रमुख त्योहारों पर वृंदावन में ट्रैफिक जाम और भीड़ के अत्यधिक दबाव की स्थिति का आकलन करने के पश्चात ही वृंदावन पधारे।
असामाजिक तत्वों से रहें सावधान
ज्यादा भीड़ में किसी के गुम होने पर एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि श्रद्धालु अपने परिजनों की जेब में पता और फोन नंबर की पर्ची अवश्य रखें. ताकि परिजनों से बिछड़ने पर आपको सूचित किया जा सके. मंदिर की तरफ से खोया-पाया केंद्र बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है।