रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संचालित डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय में बुधवार 6 सितंबर को कैरियर गाइडेंस पर सेमिनार का आयोजन किया गया है। इस सेमिनार में दो अलग—अलग फेस थे, जिसमें से पहला प्रतियोगी परीक्षाओं और उनकी तैयारियों पर था। वहीं दूसरा फेस एविएशन और हॉस्पिटैलिटी कोर्स के जरिए किस तरह से बेहतर रोजगार की दिशा में बढ़ा जा सकता है, उस संबंध में जानकारी दी गई।
राजधानी रायपुर में संचालित डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय अपनी छात्राओं को नियमित अध्ययन कराने के लिए प्रख्यात है। इसके अलावा समय—समय पर छात्राओं को भविष्य की नई राह दिखाने के लिए विभिन्न तरह के आयोजन भी कराती है। ताकि नियमित विषयों के अलावा छात्राओं को रोजगार के नए अवसर तलाशने में मदद मिल सके।
इसी कड़ी में बुधवार को कैरियर गाइडेंस पर सेमिनार का आयोजन रखा गया। इस सेमिनार के लिए छात्राओं को बताया गया कि प्रदेश के साथ देशभर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं कौन—कौन सी होती है, वहीं उनकी तैयारियां किस तरह से की जा सकती है। इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी से छात्राओं को एक नई ऊर्जा मिली है।
वहीं दूसरा सेमिनार फ्लेज इंस्टीट्यूट ऑफ़ एविएशन एंड हॉस्पिटैलिटी रायपुर की ओर से था, जिसमें छात्राओं को एविएशन और हॉस्पिटैलिटी से संबंधित कोर्सेज एवं उपलब्ध रोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उक्त कार्यक्रम में छात्राओं के साथ-साथ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।