वाराणसी के एक होटल में आग लगने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आग हरिविलास होटल में लगी है। आग अब तक तीन मंजिल तक फैल चुकी है। यह पांच मंजिल का होटल है। जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई है।
read more: CG ACCIDENT : तेज रफ़्तार दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत, चार घायल
रात लगभग साढ़े बजे पहली मंजिल के कोने से चिंगारी उठी, जो थोड़ी ही देर में आग में तब्दील हो गई। इसकी जानकारी जब तक होटल में मौजूद लोगों को होती तब तक आग ने बाहरी हिस्से में नीचे से ऊपर तक फाइबर व लकड़ी की सजावट को अपनी चपेट में ले लिया। इससे आग तेजी से फैली और सबसे ऊपरी हिस्से तक पहुंच गई।होटल के कर्मचारियों के मुताबिक, रेस्टोरेंट के पास मौजूद एसी चेंबर के पास आग की शुरुआत हुई। एसी चेंबर में शार्ट सर्किट से आग लगी थी। जब तक कर्मचारी कुछ समझते आग तेजी से फैली। कर्मचारियों और वहां मौजूद लोगों को कुछ नहीं सूझा और सभी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे।
लाखों का नुकसान हुआ है
सूचना मिलने के बाद लगभग 20 मिनट बाद भेलूपुर व चेतगंज फायर स्टेशन से सात गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत भी दल-बल के साथ आ गए। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। जब तक आग बुझाई जाती, तब तक होटल का काफी नुकसान हो चुका था। होटल मालिक विजय मोदी का कहना था कि उनका लाखों का नुकसान हुआ है। आकलन किया जा रहा है। राहत इस बात की है कि कोई जनहानि नहीं हुई।