प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आसियान-भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार सुबह इंडोनेशिया पहुंचे. इस दौरान जकार्ता एयरपोर्ट से ले कर होटल पहुंचने तक पीएम मोदी भव्य स्वागात हुआ. होटल में बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम के स्वागत में सांस्कृतिक नृत्य पेश किया।
आसियान भारत सम्मेलन में शिरकत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी पार्टनरशिप अपने चौथे दशक में प्रवेश कर रही है, ऐसे में भारत-आसियान समिट की सह-अध्यक्षता करना मेरे लिए बहुत ही प्रस्न्नता का विषय है. इस सम्मेलन के शानदार आयोजन के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं और उनका आभार व्यक्त करता हूं । पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘हमारा इतिहास और भूगोल भारत और आसियान को जोड़ते हैं. साथ ही साझा वेल्यूज, क्षेत्रीय एकता और साझा विश्वास भी हमें आपस में जोड़ता है । आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है.. पिछले वर्ष हमने भारत आसियान फ्रेंडशिप ईयर मनाया. आज वैश्विक अनिश्चिता के माहौल में भी हर क्षेत्र हमारे आपसी सहयोग में लगातार प्रगति हो रही है, यह हमारे संबंधों की ताकत का प्रमाण है
My remarks at the ASEAN-India Summit. https://t.co/OGpzOIKjIf
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2023
पीएम मोदी का यह दौरा
पीएम मोदी का यह दौरा रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है जिसमें दोनों देश आपसी साझेदारी को लेकर भविष्य की रूपरेखा पर चर्चा करेंगे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जकार्ता पहुंचे।