बस्तर जगदलपुर : CG CRIME : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अवैध नशीली दवाईयों के तस्करी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।
इन्हें भी पढ़ें : CG Crime News : क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला खाईवाल गिरफ्तार, लाखों की सट्टा-पट्टी, 16 नग मोबाइल समेत अन्य संसाधन जब्त
थाना सिटी कोतवाली को सूचना मिली थी, कि एक व्यक्ति जो आमागुडा में अवैध नशीली दवाईयों की तस्करी कर रहा है। जिस पर पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
उक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर, एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। संदेही से नाम पता पूछने पर उसने अपना कुनाल टेकाम निवासी कांकेर का होना बताया। जिसके अधिपत्य में रखे एक बैग की तलाशी लेने पर अवैध नशीली दवाई Codeine Phosphate,& Triprolidine HCL Syrup BERRYCOF Syrup 37 नग मिला, जो अवैध एवं प्रतिबंधित नशीली दवा की श्रेणी में आता है। जिस संबंध में पूछताछ करने पर संदेही ने वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नही किया गया।
इन्हें भी पढ़ें : CG Crime News : क्रिकेट में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला खाईवाल गिरफ्तार, लाखों की सट्टा-पट्टी, 16 नग मोबाइल समेत अन्य संसाधन जब्त
आरोपी का उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने पर उक्त दवाईयों को आरोपी के कब्जे से बरामद कर, जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। मामले में आरोपी के कब्जे से कोडीन सिरप 37 कुल नग, को बरामद कर,जप्त किया गया है। आरोपियों को मामलें में गिरफ्तार कर, न्यायालय रवानाकिया गया हैं। जप्तशुदा दवाईयाॅ की अनुमानित कीमत 5994/- रूपये आंकी गई है।
नाम आरोपीः- कुनाल टेकाम पिता निपेन्द्र टेकाम उम्र 24 वर्ष, नि0 कांकेर मोहरबंद पारा चर्च के सामने, थाना कोतवाली, जिला कांकेर।