रायपुर। CGPSC RESULT 2022 : छत्तीसगढ़ लोक आयोग ने देर रात CGPSC के रिजल्ट जारी कर दिए है। इस बार छत्तीसगढ़ की बेटियों ने बाजी मारी है। टॉप 10 में से 6 बेटियां शामिल है। ग्रैंड न्यूज की टीम ने CGPSC में 12 रैंक हासिल करने वाली रश्मि पोया से बातचीत की। रश्मि ने पहले एटेम में ही इतना अच्छा रैंक हासिल किया है। आज वह डिस्ट्रिक कलेक्टर बन गई हैं। रश्मि के माता पिता और टीचर ने उसे मिठाई खिला कर उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
रश्मि पोया ने बताया कि वह 8 घंटे की जॉब करती है, इसके साथ ही वह रोजाना ड्यूटी से घर लौट कर 8 घंटे पढ़ाई भी करती है, उन्हें यह फ़िक्र रहती थी कि लोग रोजाना 16 घंटे अपनी पढ़ाई में देते है, तो वह किस तरह से अपनी पढ़ाई 8 घंटे में कवर करें। वहीं रश्मि ने यह भी बताया कि अगर कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ अगर पढ़ाई की जाए तो आप जॉब करते हुए भी पहले अटेम्प्ट में ही अच्छा रैंक हासिल कर सकते है। रश्मि ने बताया कि उन्हें उनके परिवार वालों और शिक्षकों से उन्हें काफी सपोर्ट मिलता रहा। वह अपनी सफलता का श्रेय अपने पेरेंट्स और गुरुजनों को ही देती है।
वीडियो देखें के लिए यहाँ क्लिक करें – https://youtu.be/it7FFs8i7j8?si=eEi45EHMBJn-rKJG