रायपुर। Krishna Janmashtami 2023 Bhog Recipes : भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन इस साल 6 और 7 सितंबर 2023 दोनों दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. जानकारों के अनुसार कृष्ण जन्मोत्सव 6 सितंबर की रात ही श्रेष्ठ है क्योंकि इसी रात तिथि-नक्षत्र का वो ही संयोग बन रहा है, जैसा द्वापर युग में बना था.
जन्माष्टमी के दिन श्रीकृष्ण कुछ खास चीजों का भोग जरुर लगाएं, मान्यता है इससे बाल गोपाल बेहद प्रसन्न होकर सुख, धन, समृद्धि और सफलता का आशीर्वाद देते हैं.
जन्माष्टमी 2023 भोग-
मखाने की खीर –
श्रीकृष्ण को माखन और चावल की खीर बेहद प्रिय है. मैय्या यशोदा अपने लल्ला को प्यार से खीर खिलाती थी. मान्यता है जन्माष्टमी पर खीर का भोग लगाने से परिवार की रूठी खुशियां वापस लौट आती है.
पंचामृत –
पंचामृत के भोग के बिना जन्माष्टमी की पूजा अधूरी मानी जाती है. नौकरी में तरक्की के लिए कान्हा को पंचामृत का प्रसाद अर्पित करें. इससे छात्रों को करियर में सफलता भी मिलती है.
रवा लड्डू –
श्रीकृष्ण को जन्माष्टमी पर रवे से बने लड्डू का प्रसाद चढ़ाए. इसमें केसर जरुर डालें. मान्यता है ऐसा करने पर विवाह में आ रही परेशानियां खत्म होती है. शादी के योग बनते हैं.
खीरा –
बाल गोपाल के जन्मोत्सव के दौरान खीरा जरुर चढ़ाना चाहिए. जन्माष्टमी की रात खीरा काटकर लड्डू गोपाल का जन्म कराया जाता है. जैसे बच्चे को मां के गर्भ से अलग करने के लिए गर्भनाल को काटा जाता है, ठीक उसी प्रकार डंठल वाले खीरे को भगवान श्री कृष्णका गर्भनाल मानकर उसे काटा जाता है.
जन्माष्टमी पर लगता है 56 भोग-
भगवान कृष्ण को लगने वाले छप्पन भोग (Chhapan Bhog) में दही शाक की कढ़ी, मक्खन, मलाई, रबड़ी, पापड़, गाय का घी, सिखरन, शरबत, साग, अधौना अचार, मोठ, खीर, बालका, इक्षु, बटक, मठरी, सुपारी, इलायची, फल, तांबूल, फेनी, पूडी, खजला, घेवर, मालपुआ, चोला, जलेबी, मेसू, रसगुल्ला, पगी हुई, महारायता, भात, सूप, चटनी, मधुर, तिक्त, कटु और अम्ल, कढ़ी, थूली, लौंगपुरी, खुरमा, दलिया, परिखा, सौंफ युक्त बिलसारू, लड्डू, दही, , सीरा, लस्सी, सुवत, मोहन, मोहन भोग, लवण, कषाय आदि शामिल हैं।