हाल ही राघव चड्ढा ने मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया से बात करते हुए भाजपा पर तगड़ा वार किया वे कहते है दिल्ली सरकार को भाजपा काम करने नहीं दे रही । सरकार हमारी लेकिन शक्ति भाजपा की। भाजपा पिछले कई साल से बोलती आई है की दिल्ली को full estate बनाएंगे लेकिन चुनाव हार जानें के बाद भाजपा ने पॉलिटिकल u – टर्न लेते हुए लाल कृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी का सपना दिल्ली को full estate बनाना था लेकिन अभी की भाजपा ने मिट्टी में मिला दिया.. ये सब बात उन्होंने मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में कहीं
आगे वो कहते है कि भाजपा के खिलाफ कुछ भी बोलने से या तो नेता सस्पेंड या जेल या किसी भी फर्जी केस में फंसा दिया जाता है। ये प्रथा गलत है लेकिन मैं ये भी कहता हूँ कि अगर कोई नेता ने गलत काम किया हो तो उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए । राघव चड्ढा कहते है की सब गैरकानूनी काम opposition पार्टी के नेता ही करते है क्या केंद्र में कोई नहीं करता । CBI और ED का इस्तेमाल कर के विपक्ष के नेताओं को जेल भेज दिया जाता है ।
नेताओं पर आरोप को लेकर
इस सवाल का जवाब देते हुए राघव चड्ढा ने कहा जब कोई नेता विपक्ष में होता है तो उस पर कई आरोप लगाए जाते है लेकिन वहीं नेता जब भाजपा में शामिल हो जाता है तो उस पर से सारे आरोप धो दिए जाते है । महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए चड्ढा बोले कई बड़े नेताओं पर PM ने कहा था सिचाई घोटाले के आरोपी है इनकी जगह जेल में है लेकिन जब वे आरोपी भाजपा में आए तो सारें आरोपों को साफ कर दिया वहीं नारायण राणा भी शामिल होते ही सभी आरोपों से बरी हो गए । पश्चिम बंगाल के शारदा चिट फंड के मुख्य आरोपी भाजपा में शामिल हुए तो सभी मुकदमे साफ हो गए ।तो भाजपा के पास कोई वाशिंग मशीन है क्या
भाजपा के लोग हमे धमकी देते है- राघव चड्ढा
पंजाब के गवर्नर ने लेटर लिखकर कहा की पंजाब में राष्ट्रपति शासन लगा देंगे आए दिन भाजपा के लोग हमें धमकी देते है । राघव चड्ढा कहते है कि भाजपा की सरकार जहां हो वहां शांति से काम होता है लेकिन जहा नहीं वहा के MLA खरीद कर सरकार को गिराया जाता है । सत्ता किसी की भी हो जनता के हित में काम होना चाहिए ये नहीं की non – bjp की सरकार कहीं हो तो उसे गिरा देना । भारत में सब कुछ है फिर भी हमारा देश पीछे क्यों है अगर किसी चीज का उत्पादन चीन में हो रहा है तो भारत में क्यों नहीं हो रहा, क्यों हम आज सबसे पीछे है मुझे लगता है कि यहां नीति , थिंकिंग नहीं है । आज देश की जनता को बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई और तानाशाह सरकार से मुक्त करना है ।आज के युवा समझते है की पॉलिटिक्स खराब लेकिन ये गलत है इस सोच को बदले और आगे बढ़कर देश की राजनीति में हिस्सा ले और कमान संभाले।
शुक्रगुजार हूं की परिणीति मेरी जिंदगी में हैं, : राघव
बातचीत के दौरान राघव से ये पूछा गया कि वो परिणीति से कैसे मिले थे। इस बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- हम जैसे भी मिले वो बहुत ही मैजिकल फीलिंग थी। ये एक ऐसी चीज है जिसके लिए मैं हर दिन ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करता हूं। मेरी जिंदगी में परिणीति का होना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। मैं शुक्रगुजार हूं कि वो मेरी जिंदगी में मेरे पार्टनर के तौर पर मेरे साथ हैं।बातचीत के दौरान उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस बात का एहसास भी है कि पूरा देश उनकी शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। इस बारे में उन्होंने कहा- मैं देश से ज्यादा खुश हूं।
source -यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पॉडकास्ट
इस खबर में लिखे सभी शब्द राघव चड्ढा ने इस पॉडकास्ट में कहें है
written by – veena Chakravarty