बलौदाबाजार। CG ACCIDENT NEWS : जिले के गिरौदपुरी में बड़ा हादसा हो गया है यहां तेज रफ्तार से आ रही महेन्द्रा कार अचानक असंतुलन होकर सड़क पर खड़े श्रद्धालुओं को टक्कर मारते रोड किनारे लगे गुपचुप ठेले से जा टकराई है। जिससे गाड़ी पलट जाती है। इस हादसे में 8 श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई है। जिससे पुलिस वाहनों में सभी को उपस्वास्थ्य केंद्र गिरौदपुरी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक़्त हुआ जब कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गिरौदपुरी में भव्य मेले का आयोजन था। पूरे छत्तीसगढ़ से श्रद्धालु गुरु घासीदास बाबा के दर्शन करने पहुँचे थे। मेला श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था उसी बीच तेज रफ्तार से आ रही महेन्द्रा कार के मालिक मोहन सोनकर ने श्रद्धालुओं पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे बच्चें सहित कुल 8 श्रद्धालु इस हादसे की चपेट में आ गए।
इस मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा में भारी लापरवाही देखना को मिला है। साथ ही साथ मंत्रियो का काफिला भी गुजरते नजर आया। लेकिन भीड़ देखकर भी सुध लेना मुनासीब नही समझा। वहीं जिले भर से भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती होने के बावजूद मेले के दौरान इतना बड़ा हादसा हो गया। जबकि हर जगह पुलिस की तैनाती होने के बावजूद महेंद्रा कार को भीड़भाड़ जगह पर आने कौन दिया। गिरौदपुरी मेले में प्रशासन के लापरवाही के चलते श्रद्धालुओं की जान भी जा सकता था। इस हादसे का जिम्मेदार आखिर कौन।