बस्तर : CG CRIME : जिले में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, बस्तर पुलिस ने 100 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बिरिंगपाल पटेल पारा में एक महिला काफी दिनों से अवैध देशी कच्ची महुआ शराब निर्मित कर बिक्री कर अवैध रूप से पैसा अर्जित कर रही, जिस सूचना पर मौका पहुँचकर रेड कार्यवाही किया गया।
इन्हें भी पढ़ें : Crime News : घर के बाड़ी में छिपाकर कर रहा था महुआ शराब की बिक्री, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में
बैसाखी बघेल पति ठिबक बघेल जाति मुरिया उम्र 53 वर्ष निवासी बिरिंगपाल पटेल पारा के कब्जे से हाथ भट्टी से बनी देशी महुआ शराब जुमला तीन प्लाटिक के अलग- अलग टिब्बे में रखे जुमला 100 लीटर शराब बिकी रकम 380 रूपये व महुआ लाहन 5 डिब्बे में भीगा हुआ लगभग 200 किलोग्राम एवं लाहन बनाने में उपयोग किया हुआ तीन प्लाटिक का डब्बा तथा शराब बनाने का 5. नग बर्तन जप्त कर विधिवत् अपराध धारा सदर 34 (2) आबकारी एक्ट की कार्यवही कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमाण्ड पर प्रस्तुत किया जा रहा है। बस्तर पुलिस की अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब बिक्री एवं निर्माण करने वालों के खिलाफ लगातारी जारी रहेगी ।