गरियाबंद।ज़िला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर ग्राम चिपरी में दो व्यक्ति के ऊपर तेंदुए ने हमला कर दिया जिन्हें घायल अवस्था में ज़िला अस्पात्ल में भर्ती किया गया,वही गाँव से कुछ दूर उक्त तेंदुआ मृत अवस्था मे पाया गया,जिसका पोस्टमार्टम पशुचिकित्सक के द्वारा करवाते हुए तेंदुआ का अन्तिमसंस्कार किया गया।घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिपड़ी में दो व्यक्ति सुखचंद ध्रुव और मनी राम ध्रुव ग्राम चिपरी निवासी पिता पुत्र ख़ाना बना रहे थे उसी दौरान एक तेंदुए के द्वारा दोनों के ऊपर हमला किया गया, तेंदुआ के हमला करने से दोनो पिता पुत्र के द्वारा तेंदुआ के साथ काफी झूमाझटकी करते हुए चिल्लाने से अन्य ग्रामीण घटना स्थल पर पहुचे और तेंदुआ को डंडे से मारने पर तेंदुआ उन दोनों घायलों को छोडकर भाग निकला लेकिन कुछ दूर जाने पर तेंदुआ गिर पड़ा और वही मर गया।
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और दोनो घायल ब्यक्तियों को जिला अस्पताल लेकर आए
और वन विभाग के द्वारा घायलों को पृथामिक उपाचार के लिये दो दो हज़ार की राशि दिया गया।साथ ही वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्रकार अपने वन विभाग की टीम के साथ मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम कराने पशु चिकित्सक को लेकर मौके पर पहुचे और तेंदुआ का पोस्टमार्टम कराए।लेकिन खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नही दिया गया था।वही पोस्टमार्टम में देखा गया कि उक्त तेंदुआ का पेट पूरी तरह से खाली था जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि तेंदुआ भूखा रहा होगा उसी के चलते गाँव मे घुस के इन्सान के ऊपर हमला किया होगा ।