G20 Summit 2023 in Delhi : दिल्ली पहुंचे US प्रेसिडेंट बाइडन, कुछ देर में PM मोदी 15 देशों से करेंगे द्विपक्षीय बैठक
G20 Summit 2023 in Delhi : भारत G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है. राजधानी नई दिल्ली में शनिवार और रविवार को G20 समिट का आयोजन होने जा रहा है. आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज दिल्ली पहुंच गए हैं. इसके अलावा जापान और ब्रिटेन समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष आज भारत पहुंच चुके हैं. G20 समिट का का मुख्य कार्यक्रम दिल्ली के प्रगति मैदान में बनाए गए भारत मंडपम में होगा. इसके अलावा अन्य कुछ कार्यक्रम अलग-अलग स्थलों पर होंगे. शनिवार को सुबह 9:30 बजे सभी देशों और शिष्टमंडलों के नेता भारत मंडपम में पहुंचेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी आयोजन स्थल पर सभी नेताओं का व्यक्तिगत रूप से स्वागत करेंगे. वहां 10:30 बजे से सम्मेलन का पहला सत्र शुरू होगा. इसके बाद द्विपक्षीय मुलाकातें होंगी और फिर सम्मेलन का दूसरा सत्र होगा. सम्मेलन स्थल पर ही रात्रि भोज होगा. रविवार को सुबह नेता गण राजघाट जाएंगे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बाद में वे प्रगति मैदान में पौधरोपण करेंगे और फिर सम्मेलन का तीसरा सत्र होगा. इसके बाद सम्मेलन का समापन समारोह होगा।
जो बाइडन और पीएम मोदी की कुछ देर में द्विपक्षीय बैठक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दिल्ली पहुंच गए हैं। वे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरे हैं। कुछ देर में पीएम आवास पर बाइडन और पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक होगी.
G-20 in India: US President Joe Biden arrives in Delhi for the G-20 Summit
He will hold a bilateral meeting with PM Narendra Modi today. pic.twitter.com/O7LuqRe3hK
— ANI (@ANI) September 8, 2023
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भारत पहुंचे
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज G20 में शिरकत करने के लिए भारत पहुंच गए हैं।
#WATCH | G-20 in India | Australia's Prime Minister Anthony Albanese arrives in Delhi for the G-20 Summit. pic.twitter.com/sky8YLOds4
— ANI (@ANI) September 8, 2023