रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (Global Fintech Festival) में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रोडक्ट पेश किये. इस दौरान ‘हेलो यूपीआई’ (Hello UPI) नामक प्रोडक्ट पेश किया गया।
यूपीआई पर ‘क्रेडिट लाइन’ (Credit Line) सुविधा से ग्राहक को इसके जरिये बैंकों से पूर्व-स्वीकृत कर्ज लेने की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, ग्राहक एक अन्य उत्पाद ‘लाइट एक्स’ का उपयोग कर रुपये का लेनदेन ऑफलाइन भी कर सकेगा। जल्द ही इसे दूसरी क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
स्कैन-एंड-पे सिस्टम के अलावा यूपीआई टैप एंड पे सुविधा
स्कैन-एंड-पे सिस्टम के अलावा यूपीआई टैप एंड पे सुविधा, ग्राहकों को पेमेंट करने के लिए व्यापारी स्थानों पर नियर फील्ड कम्युनिकेशन- (NFC) सक्षम क्यूआर कोड को टैप करने की अनुमति देगी. इसके अलावा यूपीआई के जरिये कैश भी निकाला जा सकेगा. यूपीआई एटीएम (UPI ATM) मशीन भी आ गई है. देश के पहली यूपीआई एटीएम मशीन के जरिये आप कैश निकाल सकेंगे
आवाज से कर सकेंगे पेमेंट
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में से एक प्रोडक्ट ‘हेलो यूपीआई’ पेश किया गया, जिसमें ऐप, फोन कॉल और आईओटी (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) उपकरणों के माध्यम से हिंदी और अंग्रेजी में आवाज से यूपीआई पेमेंट किया जा सकता है। माना जा रहा है कि यूपीआई को और अधिक पॉपुलर बनाने के साथ ये फीचर एक गेम चेंजर साबित हो सकता है. हैलो यूपीआई जल्द ही देश की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध हो जाएगा। ये सेगमेंट्स में विभाजित है जिसके तहत यूपीआई पर Conversational Payments के साथ-साथ BillPay Connect की सुविधा ली जा सकेगी