विवरण – नक्सल प्रभावित क्षेत्र चक्रबन्धा, औरंगाबाद गया में COBRA 205 के CT/GD भृगूनंदन चौधरी कमांडो की शहादत का स्मृति दिवस। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि अविनाश भोई एडीएम गरियाबंद, विशिष्ठ अतिथि श्री डी.सी. पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सहायक कमांडेंट जावेद अली, 65 बटालियन सीआरपीएफ और सदोली गरियाबंद के ग्रामीणों के लिए यह सम्मान की बात थी। यह उल्लेखनीय है कि बी एन चौधरी कीर्ति चक्र के पहले और अकेले प्राप्तकर्ता थे और उन्हें भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा उनकी मां को मरणोपरांत सम्मानित किया गया था। सीटी/जीडी के शिक्षकों ने बी एन चौधरी मिट्टी के बेटे को पाने के लिए अपना आभार व्यक्त किया। जिन्होंने नक्सलवाद के खतरे से लड़ने में अत्यंत साहस दिखाया है। इसके बाद सहायक कमांडेंट जावेद अली ने एक संक्षिप्त भाषण दिया और इस अवसर पर आमंत्रित किए जाने के लिए आभार व्यक्त किया। शहीद के अनुकरणीय साहस के लिए उनकी मां को नमन किया। ऐसे वीरों का खून ही है जिसने गया और बिहार के अन्य नक्सल प्रभावित जिलों को नक्सल मुक्त कराया। झारखंड अब नक्सल मुक्त है. ऐसे लोग सराहनीय हैं क्योंकि बीएन चौधरी ने न केवल गया से नक्सलवाद को खत्म किया, बल्कि गरियाबंद सीजी के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होने के कारण उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के अंतिम पड़ाव को भी खत्म करने की जरूरत है। 9 सितंबर को माओ की बरसी अक्सर हिंसा का दिन होती है, ऐसे जवानों की शहादत का दिन कभी ऐसी हिंसा नहीं होने देंगे. हमें अपने नायकों को याद रखना चाहिए। इसके बाद एडीएम श्री अविनाश भोई का भाषण हुआ, जिन्होंने लोगों की सराहना की और नक्सलवाद के उन्मूलन पर ध्यान केंद्रित किया। डी सी पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने श्री बीएन चौधरी द्वारा प्राप्त कीर्ति चक्र के कीर्तिमान के बारे में जानकारी दी साथ ही सभी गांव के लोगो वा परिवार को हरसंभव मदद वा सहयोग हेतु प्रतिबद्धता जाहिर किए।