IND VS PAK, Asia Cup 2023: एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले को बारिश की वजह से आज के दिन के खेल को आखिरकार अंपायर्स ने रद्द करने का फैसला सुनाया. यह मुकाबला रिजर्व-डे पर खेला जाएगा. मुकाबले में भारतीय टीम 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुकी थी. अब खेल को रिजर्व-डे में यहीं से शुरू कराया जाएगा.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs PAK Asia Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला, देखें प्लेइंग इलेवन
भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश की संभावना को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व-डे को रखा था. मुकाबले में जब बारिश शुरू होने के बाद पूरे मैदान को कवर्स ढक दिया गया था. इसके बाद जब बारिश रुकी तो मैदान के कुछ एरिया में पानी भर जाने की वजह से वह खेलने की स्थिति में नहीं थे. अब यह मैच 10 सितंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे वहीं से शुरू होगा जहां पर बारिश की वजह से रुका था.
IND VS PAK, Asia Cup 2023 रोहित और गिल ने दी शानदार शुरुआत
भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए शानदार 121 रनों साझेदारी की. रोहित 56 तो वहीं गिल 58 बनाकर आउट हुए. वहीं खेल रोके जाने पर विराट कोहली 8 और लोकेश राहुल 17 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. पाकिस्तान की तरफ से अब तक शादाब खान और शाहीन अफरीदी ने 1-1 विकेट हासिल किया है.