ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। IND Vs PAK : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। उन्होंने शनिवार को ही प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी थी। उसमें कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला लेने वाले थे। रोहित ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है। वहीं, श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को शामिल किया गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि किसका बैटिंग ऑर्डर क्या होता है। क्या राहुल पांचवें नंबर पर खेलेंगे और ईशान को चौथे नंबर पर भेजा जाएगा? या राहुल चौथे नंबर पर आएंगे और ईशान को पांचवें नंबर पर उतारा जाएगा?
भारतीय बैटिंग शुरू
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा के सामने शाहीन अफरीदी की चुनौती है। पहले ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने बेकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाया।
शुभमन ने शाहीन के ओवर में लगाए तीन चौके
तीन ओवर के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं। रोहित ने शाहीन के पहले ओवर में एक छक्का लगाया था। इसके बाद तीसरे ओवर में शाहीन फिर गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर में शुभमन ने उनकी गेंदों पर तीन चौके लगाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।