ASIA CUP 2023, IND vs PAK: टीम इंडिया और पकिस्तान के बीच कोलंबो में खेले गए 2023 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे.
इन्हें भी पढ़ें : IND vs PAK Live Score: राहुल-विराट ने जड़े शानदार शतक, भारतीय टीम ने पाक के सामने रखा 357 का लक्ष्य
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रनों पर सिमट गई. हालांकि, पाकिस्तान के 8 विकेट ही गिरे, उसके दो खिलाड़ी चोटिल थे. इस वजह से उन्हें ऑलआउट दिया गया. भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए. वहीँ जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दुल ठाकुर को 1 -1 सफलता मिली.