नई दिल्ली। BIG NEWS : दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बार फिर दिवाली के मौके पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया है और केवल पटाखों के जलाने पर ही नहीं बल्कि उसकी खरीद-बिक्री व निर्माण पर भी बैन लगेगा. यानी कि पिछले साल की तरह इस साल भी पटाखों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. पर्यावरण, वन और वन्यजीव विभाग के मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘इस साल भी “युद्ध प्रदूषण के विरुद्ध अभियान” चलेगा. सीएम केजरीवाल के निर्णय के अनुसार DPCC को निर्देश दिया जा रहा है कि इस साल भी पटाखों के निर्माण बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लागू किया जाए. हमने अभी इसलिए यह निर्देश दिया है क्योंकि पुलिस अभी से पटाखों के निर्माण के लिए लाइसेंस देती है. इसलिए हमने निर्देश दिया है कि पुलिस किसी को भी लाइसेंस जारी न करे. पड़ोसी राज्यों से भी अपील है कि पटाखों पर प्रतिबंध लगाएं.’
उन्होंने कहा, ‘पिछले जनवरी से अगस्त तक दिल्ली में औसत AQI काफ़ी कम रहा. कल AQI 45 रिकॉर्ड हुआ, लेकिन जैसे जैसे सर्दी बढ़ती है प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होती है. दिल्ली और बाहर के प्रदूषण के कारण अक्तूबर नवम्बर में दिल्ली की हवा ज़हरीली हो जाती है. इसे नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार ने विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू कर दी है.’