रायगढ़। CG CRIME NEWS : जिले की पुलिस ने अवैध तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीते दिन अवैध गांजा तस्करी करते चक्रधर नगर पुलिस ने एक युवक को वाहन समेत गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. महादेवा ने पत्रकार वार्ता के दौरान देते हुए बताया कि जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी में जिला पुलिस बल द्वारा सभी होटल, ढाबा, लाज में रूकने वालों की सघन जांच तथा सभी चेकपॉइंट्स, बैरियर में कड़ी नाकेबंदी की गई है। वहीं, बदमाशों के अवैधानिक गतिविधियों पर निगाह रखने मुखबिरों को सक्रिय कर निगरानी रखी जा रही है। जिस दौरान चक्रधरनगर पुलिस को गांजा तस्करी को विफल करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
ये भी पढ़ें-Raipur Crime : अनोखा मामला : साइबर ठगी के बाद स्वंम बनाया एआई वीडियो, कहा- अब हम हो रहे फरार
CG CRIME NEWS : पुलिस टीम के हाथ कार में गांजा तस्करी कर रहे आरोपी के कब्जे से 1 क्विंटल, 05 किलों गांजा बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव अहेर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक उड़ीसा पासिंग होंडा कार में उड़ीसा से रायगढ़ की ओर गांजा लेकर आ रहा है। निरीक्षक प्रशांत राव ने बिना समय गंवाए ग्राम नवापाली में नाकेबंदी कर गांजा तस्कर का इंतजार करने लगे।
CG CRIME NEWS : इस दौरान उक्त गांजा तस्कर पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसके प्रयास को विफल कर पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। कार का चालक पूछताछ में अपना नाम वरुण सिंह पिता रण विजय सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बैकुंठपुर कोरिया बताया। जिसे नाकेबंदी के कारणों की जानकारी देकर उसके वाहन की तलाशी लिए जाने पर आरोपी के कार की डिक्की में पेपर लपेटा हुआ 20 पैकेट 105 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमती 10 लाख 50 हजार रुपए मादक पदार्थ पाया गया। आरोपी वरुण सिंह ने बताया कि 2 साल पहले उसने सेकेंड हैंड होण्डा कार खरीदा था। जिसमें वह उड़ीसा के जयपुर से गांजा लेकर पहले बैकुंठपुर, कोरिया, मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों में विक्रय किया है। वह अभी भी ओड़िसा, जयपुर से गांजा लेकर ओड़िसा के रायगड़ा-बलांगीर-संबलपुर-झारसुगुड़ा कनकतुरा होते रायगढ़ से आगे जाने वाला था कि इस दौरान वह पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर रही है।