कांकेर। CG NEWS : कांकेर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मोहपुर में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. खेत की घेराबंदी के लिए लगाए गए तार में करंट लगाया गया था. जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ा तो किसान खेत छोड़ भागते हुए सीधे कांकेर कोतवाली आ पहुंचा। इसके पीछे-पीछे ग्रामीणों की भीड़ भी कोतवाली थाना पहुंच गए। ग्रामीणों की शिकायत के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
टीआई शरद दुबे ने बताया कि ग्रामीणों ने शिकायत किए है कि खेत की घेराबंदी में लगे तार में करंट के चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक के शव का पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवा दिए है। रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा, जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।