बिलासपुर : CG NEWS : तिफरा संजीवनी क्लिनिक में उल्टी दस्त के इलाज के लिए पहुंची महिला की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया।
इन्हें भी पढ़ें : BIG NEWS : राजधानी में फटाका फोड़ने पर लगा बैन
तिफरा मन्नाडोल निवासी मृतिका के बेटे विनोद सूर्यवंशी ने बताया कि उसकी माँ कालिंद्री बाई को उल्टी दस्त होने पर सोमवार को संजीवनी क्लिनिक में इलाज के लिए लाये थे। यह मौजूद स्टाफ ने इलाज के नाम पर खाना पूर्ति की जब और जब तबीयत ज्यादा बिगडी तो मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाने की बात कहने लगे, इस बीच महिला की मौत हो गई। अक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक के डॉक्टर नितिन योगी पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए 10 लाख मुआवजा देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा मचाया।
CG NEWS मौके पर पहुची सिरगिट्टी पुलिस और जनप्रतिनिधियों ने परिजनो को चिकित्सक से 50 हजार रुपये दिलवाकर मामला शांत करवाया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के चलते जिले भर में झोलाछाप डॉक्टरो का धंधा फल फूल रहा। तिफ़रा संजीवनी क्लिनिक में एक मरीज की मौत के बाद जागे स्वास्थ्य महकमे की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने मरीज को दिए गए उपचार और क्लीनिक से सम्बंधित दस्तावेज को जप्त कर लिया है।
CG NEWS पूर्व सीएमएचओ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग इस पूरे मामले में जांच करेगी और दस्तावेज की जांच कर संबंधित डॉक्टर के के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग इस घटना पर क्या कार्रवाई करती है।