बिलासपुर। CG NEWS : प्रदेश में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर के भीतर एवं जिले के सीमाओं में चेक पोस्ट बनाकर लगातार “सघन चेकिंग अभियान” चलाया जा रहा है जिसमें रोजाना नगदी रकम, साड़ी व गहने बरामद होने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में सोमवार की शाम कोनी पुलिस ने तुरकाडीह पुल के समीप एक वाहन की तलाशी के दौरान उसमें से सात लाख रुपए एवं तारबहार पुलिस ने व्यापार विहार मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग करते हुए क्रेटा कार से साढे नो लाख रुपए बरामद किए हैं इसके अलावा हिररी थाना क्षेत्र में भोजपुरी टोल प्लाजा के पास एक टाटा मैजिक में भरे 700 नग साड़ियों को बरामद किया गया है।
बताया जाता है कि पुलिस को देखते ही मैजिक का चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ। इसके अलावा तोरवा पुलिस ने मंगलवार की सुबह जगमल चौक के पास एक व्यक्ति के कब्जे से लगभग 4 किलो वजनी चांदी के अलग-अलग गहनों को बरामद किया है। जिसकी अनुमानित मूल्य ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।