भारतीय वायु सेना (IAF) को आज (बुधवार) को देश का पहला C-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट मिल गया है. वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने बुधवार (13 सितंबर) को स्पेन में एक समारोह में इसे स्वीकार किया।
read more : Indian Railways : व्हाट्सऐप से लिंक हुआ भारतीय रेलवे, एक मैसेज से जान सकेंगे यात्रा की पूरी डिटेल
एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, “यह न केवल भारतीय वायुसेना के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक बड़ा मील का पत्थर है. इसके दो कारण हैं. पहला- भारतीय वायुसेना के लिए यह हमारी स्ट्रैटेजिक एयरलिफ्ट क्षमताओं में सुधार करता है. यह देश के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है. दूसरा- यह आत्मनिर्भर भारत के लिए भी अहम है. दरअसल, स्पेन से पहले 16 विमान लेने के बाद 17वां विमान भारत में ही बनाया जाएगा. यह भारतीय विमानन उद्योग के लिए एक बड़ा कदम है, जहां हम देश में पहला सैन्य परिवहन विमान बनाएंगे.”
वायु सेना को मिलेंगे 56 सी-295 एयरक्राफ्ट
भारत ने सितंबर 2021 में स्पेन की एयरबस के साथ 56 सी-295 मिलिट्री एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दी थी. रक्षा मंत्रालय ने एयरबस डिफेंस के साथ करार पर हस्ताक्षर किए थे. 56 एयरक्राफ्ट में 16 का निर्माण स्पेन में होना है. इसके बाद दोनों कंपनियों के बीच हुए एक औद्योगिक साझेदारी के तहत शेष 40 विमानों का निर्माण और संयोजन भारत में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) करेगी
सी-295 की खासियत
सी-295 विमान की भार ढोने की क्षमता 5-10 टन है. यह एक बार में लगभग 71 सैनिकों या 49 पैराट्रूपर्स को लेकर जा सकता है. सी-295 करीब 480 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है. C295 को स्ट्रैटेजिक मिशनों के लिए नीचे उड़ान भरने के लिए डिजाइन किया गया है, जो 110 समुद्री मील की गति से उड़ान भर सकता है।
यह तेज रिस्पांस, सैनिकों और कार्गो की पैरा-ड्रॉपिंग के लिए विमान में एक रियर रैंप दरवाजा भी दिया गया है. सभी 56 एयरक्राफ्ट में एक स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सूट स्थापित किया जाएगा, जिसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने बनाया है. इसमें शॉर्ट टेक ऑफ और लैंडिंग के साथ ही अविकसित हवाई पट्टियों का भी इस्तेमाल करने की क्षमता है