कोरबा : CG NEWS : रेल गाड़ियों के अनियमित संचालन को लेकर नागरिक परेशान हैं। कोरबा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर के साथ मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया। रेलवे अधिकारी मनमोहन लाल ने मौके पर मीडिया को बताया कि अधोसंरचना संबंधी कार्यों के लिए ही कुछ गाड़ियां रद्द की गई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG NEWS : रेलवे को बना दिया मजाक: ट्रेनों को रद्द किए जाने के विरोध में ‘रेल रोको आंदोलन’ पटरी पर उतरकर कांग्रेसियों ने किया गुस्से का इजहार
CG NEWS विभिन्न मार्गों पर रेल गाड़ियों को रद्द करने के कारण लोगों को हो रही परेशानी को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन किया। कोरबा में मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ट्रैक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा धर्म जयगढ़ विधायक लालजीत सिंह रतिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए रेलवे के द्वारा जरूरी सुरक्षा व्यवस्था यहां पर की गई थी। कुछ देर ट्रैक पर बैठने के बाद प्रदर्शन कर रहे लोग यहां से हट गए। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि एक साथ चार इंजन लगाकर मालगाड़ियां चलाई जा रही है और यात्री गाड़ियों को बाधित किया जा रहा है।
धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया ने इस बात पर नाराजगी जताई कि छत्तीसगढ़ में रेल सेवा का बुरा हाल हो गया है। आए दिन रेल गाड़ियों का संचालन बंद करने से नागरिक परेशान हो रहे हैं।
CG NEWS प्रदर्शन के दौरान रेल परिचालन बाधित न होने पाए इसे लेकर रेल मंडल के अधिकारी काफी सतर्क रहे। रेल अधिकारी मनमोहन लाल ने बताया कि प्रदर्शन के बारे में पहले से जानकारी थी और इस हिसाब से हमने तैयारी की थी । जहां तक कुछ रेलगाड़िया को निरस्त करने का सवाल है, इस तरह की व्यवस्था चौथी लाइन जोड़ने और इंफ्रास्ट्रक्चर संबंधी कार्य के लिए की गई है यह सब विकास से जुड़ा हुआ विषय है।
प्रदर्शन के बाद रेलवे से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन रेल प्रशासन को सौपा और आगे कार्रवाई करने की मांग की।