जांजगीर। CG NEWS : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस द्वारा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों में संकल्प शिविर का आयोजन कर रहा है, जहां पार्टी के सभी नेता चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए है। इसी कड़ी में जांजगीर जिले के तीन विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में भाग लेने से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज हेलीकाॅप्टर के माध्यम कोरबा पहुंचे। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। चुनाव की तैयारियों को लेकर दीपक बैज ने मीडिया से काफी लंबी बात की।
आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से सरकार बनाने का संपना संजोए कांग्रेस द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा सीटों में संकल्प शिविर का आयोजन कर चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है। शिविर में कांग्रेस के दिग्गज नेता पहुंचकर कार्यकर्ताओं और नेताओं को जीत का मंत्र दे रहे है। इसी कड़ी में जांजगीर जिले के पामगढ़,जैजैपुर और चंद्रपुर में संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें भाग लेने के लिए बस्तर सांसद और पीसीसी चीफ दीपक बैज हेलीकाॅप्टर के माध्यम से एसईसीएल स्थित हेलीपैड पहुंचे। जहां उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत भी मौजूद रहे। इस दौरानी बैज का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के साथ ही अन्य कांग्रेसी नेताओं ने जमकर स्वागत किया।
मीडिय से चर्चा करते हुए सांसद दीपक बैज ने कहा कि सकंल्प शिविर के जरिए वे कार्यकर्ताओं तक पहुंच रहे हैं और उन्हें जीत का मंत्र दे रहे है। प्रत्याशियों की सूची जारी करने के सवाल पर उन्होंने कहा ब्लाॅक स्तर पर आवेदन लिए गए है। स्क्रीनींग कमेटी में नामों पर विचार कर सूची जल्द जारी कर दी जाएगी। चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भाजपा से कहीं आगे है। मीडिया से चर्चा करने के बाद पीसीसी चीफ सड़क मार्ग से संकल्प शिविर में हिस्सा लेने के लिए निकल गए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और राजस्व मंत्री भी उनके साथ संकल्प शिविर में शामिल होने के लिए रवाना हो चुके है।