सक्ती। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल सहित बड़े नेता 12 सितंबर को सक्ती स्थित नंदेलीभाठा के मैदान में पहुंचे थे। जहां संकल्प शिविर का आयोजन किया गया था। पूरे शिविर में कांग्रेसियों ने आगामी विधानसभा चुनाव में पुनः राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने की हुंकार भरी। इस दौरान हेलीकाप्टर से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सक्ती पहुंचे हुए थे। उन्होंने डॉ. चरण दास महंत की तारिफ करते हुए उन्हें राज्य का गौरव बताया।
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सक्ती पहुंचे दीपक बैज का जोरदार स्वागत किया गया। संकल्प शिविर में नेताओं ने अपने भाषण में कहा कि आने वाले चुनाव में जिस प्रत्याशी को भी टिकट दिया जाएगा। उसे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपना पूरा समर्थन व सहयोग देंगे इसके लिए सभी को शपथ दिलाई गयी। टी एस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा, धर्मवाद की राजनीति कर रही है। वहीं 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार आय तो दोगुना नहीं कर पाई, लेकिन डीजल पेट्रोल बीज की कीमत को दोगुनी कर दी. जिससे किसानों की कमर टुट गई और कई किसानों ने आत्महत्या कर ली है। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर की सरकार है आज किसानों से 20 क्विंटल धान खरीदी कर रही है और बोनस दे रही है आने वाले दिनों में 3200 प्रति क्विंटल धान खरीदेगी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर हाथों में काम दिया विकास कराया जब भाजपा का शासन काल था तब बस्तर के बीहड़ जंगल क्षेत्र के लोगों को नक्सलाइट बताते हुए उन पर गोलियां बरसाई जाती थी आज कांग्रेस सरकार बस्तर के उन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण वासियों को हर प्रकार की सुरक्षा दे रही है। चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा सक्ती विधानसभा क्षेत्र के जनता को गर्व होना चाहिए कि आपके क्षेत्र के विधायक इतने सशक्त हैं की मुझे और हर मंत्री को विधानसभा सभा में बोलने के लिए इनसे अनुमति लेनी पड़ती है क्योंकि आपके विधायक विधानसभा अध्यक्ष हैं और ऐसे सशक्त और मजबूत व्यक्ति आपके विधायक हैं। कार्यक्रम में सभी बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी, ब्लाक अध्यक्ष व ग्रामीण अध्यक्ष से कहना चाहूंगा कि आने वाले चुनाव में डाक्टर चरण दास महंत को अधिक से अधिक वोटों से जीताकर फिर विधानसभा में भेजें। संकल्प शिविर में विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, आरडीए अध्यक्ष सुभाष घुप्पड़, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, सुरेन्द्र शर्मा, कृषक कल्याण बोर्ड नगर पालिका अध्यक्ष सक्ती सुषमा जायसवाल, जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, जिला अध्यक्ष त्रिलोकचद जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष नगर पंडित दिगंबर चौबे उपाध्यक्ष श्यामसुंदर, घनश्याम पांडे, गिरधर जायसवाल पिंटू ठाकुर, महबूब भाई, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, संतोष लाला सोनी, राम सजीवन देवांगन, चंदन देवांगन, अग्रवाल, मनोज जायसवाल पीयूष राय धनीराम महंत कन्हैया कंवर ररूपनारायण साहु भुरु अग्रवाल पूर्व पार्षद सम्मेलाल गबेल सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
किसान नेता साधेवर गबेल ने नेताओं को पहनाया धान की बाली वाली माला…
सक्ती जिले के दिग्गज किसान नेता वरिष्ठ कांग्रेस साधेश्वर गबेल ने सभी अतिथियों को धान की बाली से तैयार की गयी माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान यह माला आकर्षण का केन्द्र बना रहा, जिसकी सभी नेताओं ने जमकर तारीफ की।
डॉ. महंत की तारीफ का भारी वोटो से दुबारा जीताने की अपील….
टीएस सिंहदेव ने सक्ती के संकल्प शिविर में अपने भाषण के दौरान डॉ. चरण दास महंत की उपलब्धियां गिनाकर की उनकी जमकर तारीफ की। टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में पहला जनप्रतिनिधि देखा है जिसने तीन-तीन नए जिले और तीन-तीन नये मेडिकल कालेज खुलवाये है। अगर फिर से डॉ. चरणदास महंत सक्ती से चुनाव लड़ते है तो आपको पूरी ताकत लगाकर इनको जिताना है। इस तरह से अपने भाषण में उप मुख्यमंत्री ने ईशारों-ईशारों में यह जता दिया है कि सक्ती विधानसभा से डॉ. महंत का टिकट पक्का है। ऐसे में टिकट की चाह में दौड़ लगा रहे बाकी भावी प्रत्याशियों पर इस भाषण का कितना असर हुआ यह आने वाला समय बतायेगा।