महासमुंद। CG NEWS : जिले के पिथौरा ब्लॉक के लगभग 25 गांव के ग्रामीण वन अधिकार पट्टा देने की मांग को लेकर महासमुंद जिला के सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते लगाते थक गए है। लेकिन 25 गांव के इन 384 ग्रामीणों को पट्टा नहीं मिल पाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से काबीज ग्रामीणों ने वन अधिकार पट्टे के लिए सैकड़ों दफे जिला प्रशासन से आवेदन किया है। लेकिन जिला प्रशासन और वन विभाग ने अब तक पिलवापाली सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों को वन अधिकार का पट्टा नहीं दिया गया है। पिलवापाली सहित अन्य गांव में भू-माफियाओं ही गिद्ध नजर सरकारी बेस कीमती जमीन पर पड़ी हुई है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकारी जमीन को जमीन दलालों ने सांठ-गांठकर जिंदल को भेज दिया है।
जिस जमीन पर हम काबिज हैं वह जमीन वन भूमि है। जब सरकारी है तो इसे भू माफिया किस तरीके से बेच रहे है। यह सोचने लायक बात है। ग्रामीणों ने कहा है कि पिथौरा ब्लॉक के 384 दावा पत्ती करने वाले ग्रामीणों को जिला प्रशासन ने वन अधिकार पट्टा नहीं दिया, तो ग्रामीण मजबूरी में अब आंदोलन करेंगे।