ODI ICC Ranking : आईसीसी ने वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्लेबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ दूसरा स्थान हासिल किया है. वहीँ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप-10 रैंकिंग में शामिल हैं.
इन्हें भी पढ़ें : ASIA CUP 2023, IND vs SL Live Score: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया, फाइनल में बनाई जगह
शुभमन गिल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई थी. उन्होंने 58 रन की शानदार पारी खेली थी. ताजा रैंकिंग में उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक लगातार तीन अर्धशतक जड़े हैं, जबकि विराट कोहली को पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी का फायदा मिला है.
ODI ICC Ranking पाकिस्तान के भी तीन बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं. कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर हैं और वह गिल पर 100 से ज्यादा रेटिंग अंक की बढ़त बनाए हैं जबकि इमाम उल हक और फखर जमान क्रमश: पांचवें और 10वें स्थान पर बने हुए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के तेम्बा बावुमा अपने पिछले आठ वनडे में तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ने के बाद टॉप 10 के करीब हैं. 21 पायदान की छलांग से वह 11वें स्थान पर हैं.
ODI ICC Ranking ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर), ट्रेविस हेड (छह पायदान के फायदे से 20वें स्थान पर) और मार्नस लाबुशेन (24 पायदान के लाभ से 45वें स्थान पर) ने शानदार प्रगति की है और ऐसा ही केएल राहुल (10 पायदान के फायदे से 37वें स्थान पर) और ईशान किशन (दो पायदान के फायदे से 22वें स्थान पर) की जोड़ी के साथ है.
ताजा रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के ऐडन मार्करम, श्रीलंका के सदीरा समराविक्रमा, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल और डेवोन कॉनवे भी फायदा हुआ है.
ODI ICC Ranking न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजों की सूची में संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा पहली बार शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में चार विकेट झटके थे.
भारत के स्पिनर कुलदीप यादव को भी एशिया कप के दो मैचों में 9 विकेट की बदौलत पांच पायदान का लाभ मिला है जिससे वह सातवें स्थान पर पहुंच गये हैं.